रासायनिक अभिक्रियाए और समीकरण

कक्षा10
Language: Hindi
Subject: विज्ञान > रसायन विज्ञान
Age: 15 - 16

रासायनिक अभिक्रियाए और समीकरण

कक्षा10

विस्थापन और द्वि विस्थापन अभिक्रिया में क्या अंतर है । इन अभीक्रियाओं के समीकरण लिखिए

स्वसन को एक उस्मा क्षेपी अभिक्रिया क्यों कहा जाता है?

वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रिया के लिए समीकरण भी लिखिए।

चूने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित की जाती है तो चूने का पानी दूधिया हो जाता है क्यों?

किसी पदार्थ ( X) के बिलियन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है (अ) पदार्थ (X) का नाम एवं सूत्र लिखाए
( ब) पदार्थ (X) की जल के साथ अभिक्रिया का समीकरण लिखिए

जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलियन में डुबाया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है उक्त अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण भी लिखिए

संतुलित रासायनिक समीकरण किसे कहते हैं ? एक संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

विकृत गांधिता किसे कहते हैं? खाद्य पदार्थों को इससे बचने हेतु कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?

अक्षय पण अभिक्रिया क्या है उदाहरण देकर समझाओ

निम्नलिखित अभी क्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
(आ) हाइड्रोजन+क्लोरीन-------> हाइड्रोजन क्लोराइड
(ब) सोडियम+जल--------> सोडियम हाइड्रा ऑक्साइड
(स) कैल्शियम हाइड्राऑक्साइड+कॉर्वन डाई ऑक्साइड ---->कैल्शियम+जल