अम्ल क्षार एवम लवण

कक्षा 10
Language: Hindi
Subject: विज्ञान > रसायन विज्ञान
School grade: India India

अम्ल क्षार एवम लवण

कक्षा 10

धातु हाइड्रोजन कार्बोनेट अम्ल से क्रिया करके किसका निर्माण करता है

कैल्शियम फास्फेट जो हमारे दांत के इनेमल में उपस्थित होता है ।इसकी रसायनिक प्रकृति क्या होती है?

रंग में परिवर्तन के द्वारा सूचक हमें क्या बताते है की कोई पदार्थ अम्ल है या क्षार ।कुछ ऐसे पदार्थ होते है जिनकी गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम से भिन्न होती है ऐसे पदार्थ को क्या कहते हैं?

विरंजक चूर्ण के निर्माण में कौन से पदार्थो का उपयोग होता है?

लिक आफ मैग्नीशिया क्या है इसका सूत्र एवं उपयोग लिखिए

अम्ल का जलीय विलियन विद्युत का चालान क्यों करता है?

निम्नलिखित का कारण दीजिए नंबर 1 अम्ल को तनु करते समय अम्ल को जल में मिलना चाहिए ना कि जल को अम्ल में क्यों?
2 HCl का जलीय विलियन अम्लीयत प्रदर्शित करता है जबकि ग्लूकोज का विलियन अम्लीय तप प्रदर्शित नहीं करता क्यों?
3 प्लास्टर ऑफ पेरिस को आद्रता रोधी बर्तन में क्यों रखा जाता है?

लवण किसे कहते हैं इसके चार उदाहरण लिखिए

सोडियम क्लोराइड का जलीय विलियन उदासीन होता है परंतु सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलियन क्षारीय होता है क्यों?

1 शाकीय पौधे नेटल के डंक में अम्ल होता है
2 कठोर जल को मृदु करने में योग का उपयोग होता है
3 सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का सामान्य सूत्र है
4 अम्ल एवं क्षारक की अभिक्रिया के परिणाम स्वरुप लवण तथा जल प्राप्त होते हैं इस अभिक्रिया को कहते हैं
5 आसुत जल विद्युत का होता है

निम्न निम्न उत्तरों को दिए गए प्रश्न के क्रम में व्यवस्थित कर लिखिए