अम्ल क्षार एवम लवण

कक्षा 10
Language: Hindi
Subject: विज्ञान > रसायन विज्ञान
School grade: India India > Senior High School
Age: 12 - 18

अम्ल क्षार एवम लवण

कक्षा 10

सही जोड़ी मिलाइए

प्रत्येक सही जोड़ी का एक अंक निर्धारित है

खट्टे दूध (दही)

CaSo4.2H2O

चींटी के डंक

प्याज

नींबू के रस का ph मान

लैक्टिक अम्ल

सोडियम हाइड्राऑक्साइड विलयन का ph मान

जल में घुलनशील

क्षारक

मेथेनोइक अम्ल

सिरका

7 से अधिक

नीला थोथा

एसिटिक अम्ल

गंंधीय सूचक

7 से कम

प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया का समीकरण लिखकर व्याख्या कीजिए

वाशिंग सोडा एवम बेकिंग सोडा के दो दो उपयोग लिखिए

आपके पास दो विलयन A और B है। विलयन A एवम B के PH मान क्रमश: 6 एवम 8 है।किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक है ?इनमे से कोन अम्लीय है तथा कोन क्षार है?

अम्लीय वर्षा क्या है ? इसका जीवधारियों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट को गर्म करने पर कोन सी गैस निकलती है?इस गुणधर्म का एक उपयोग भी लिखिए।

जल की अनुपस्थिति में अम्ल का व्यवहार अम्लीय क्यों नही होता ?

जिप्सम में 2 अणु क्रिस्टलन का जल होता है ।इसका क्या तात्पर्य है ?

दो संश्लेषित एवम दो प्राकृतिक अम्ल क्षार सूचको के नाम लिखिए

सोडियम के दो लवणों के नाम एवम सूत्र लिखिए