विशेषण Worksheet 2

परिभाषा — जो संज्ञाअथवा सर्वनामकी विशेषता बताए उस शब्द को ‘विशेषण’ कहते है, जैसे — ‘कालाकोट’ और ‘अच्छा लड़का’ में ‘काला’ तथा ‘अच्छा’ शब्द विशेषण है। जिन शब्दो की विशेषता बतलायी जाती है, उन्हे विशेष्य कहते है। ऊपर के उदहारण में कोट अथवा लड़का शब्द विशेषण है।
Language: Hindi
Subject: हिंदी > व्याकरण
Age: 12 - 13

विशेषण Worksheet 2

परिभाषा — जो संज्ञाअथवा सर्वनामकी विशेषता बताए उस शब्द को ‘विशेषण’ कहते है, जैसे — ‘कालाकोट’ और ‘अच्छा लड़का’ में ‘काला’ तथा ‘अच्छा’ शब्द विशेषण है। जिन शब्दो की विशेषता बतलायी जाती है, उन्हे विशेष्य कहते है। ऊपर के उदहारण में कोट अथवा लड़का शब्द विशेषण है।

1.वह बहुत ______ लड़का है।

सुंदर

अच्छा

उसका

मेरे पास ______ किताबें हैं।

बहुत

यह

तुम्हारे

वह एक ______ लड़की है।

अच्छी

तुम्हारी

मेरी

यह गाड़ी कितनी ______ है?

बड़ी

मीठी

नहाती

मेरी माँ बहुत ______ है।

खुश

खट्टी

तुम्हारी

ये फल ______ लाल हैं।

सुंदर

मीठा

नरम

उस आदमी का ______ घर है।

बड़ा

अच्छी

सुंदरी

मेरे बहुत ______ दोस्त हैं।

अच्छी

प्यारे

भूख