कक्षा-2 ( हिंदी ) निपुण लक्ष्य आधारित अभ्यास पत्रक

अनुच्छेद पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे-
Language: Hindi
Subject: हिंदी > वाचन
Age: 7 - 8

कक्षा-2 ( हिंदी ) निपुण लक्ष्य आधारित अभ्यास पत्रक

अनुच्छेद पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे-

(क) बासु बहुत नटखट था। बासु सरपट पनघट पर गया। पनघट पर बहुत जमघट था। पनघट पर सब छठ पर्व मना रहे थे। बासु झटपट नदी में नहा कर आ गया। बासु ने उगते सूरज की पूजा की। बासु दोस्तों के साथ हंसी ठिठोली करता रहा।

1.बासु कैसा था?

बासु बहुत चालक था।

बासु बहुत बदमाश था।

बासु बहुत नटखट था।

2.बासु कहा गया?

बासु विद्यालय गया।

बासु पनघट गया।

बासु बाज़ार गया।

3.बासु स्नान करके कहा से आया ?

बासु विद्यालय से स्नान करके आया।

बासु नदी से स्नान करके आया।

बासु घर से स्नान करके आया।

4.बासु ने किसकी पूजा की ?

• बासु ने उगते सूरज की पूजा की।

• बासु ने चंद्रमा की पूजा की।

• बासु ने शंकर भगवन की पूजा की।

(ख)मीना और रीना को बाज़ार जाना था | वो दोनों पहले एक पीली बस में बैठे । फिर वो लाल तांगे में बैठ कर बाज़ार तक गए । वहाँ सब तरफ़ रंग-बिरंगी चीज़ें लगी हुई थीं । रीना ने बाज़ार से एक नीले रंग का सूट लिया और मीना ने लिए जूते । सड़क पर पानी पूरी वाला खड़ा था । दोनों ने पानी पूरी खाई और घर को निकल पड़े ।

2.बाज़ार किसे जाना था ?

मीना और रीना को बाज़ार जाना था।

सीता और गीता को बाज़ार जाना था।

सोनू और मोनू को बाज़ार जाना था।

2. तांगे का रंग कैसा था ?

तांगे का रंग काला था।

तांगे का रंग उजला था।

तांगे का रंग लाल था।

3. मीना ने बाज़ार से क्या लिया ?

मीना ने बाज़ार से नीला सूट लिया।

मीना ने बाज़ार से गुड़िया ली ।

मीना ने बाज़ार से जूता लिया।

4.पानी पूरी वाला कहा खड़ा था ?

पानी पूरी वाला सड़क पर खड़ा था।

पानी पूरी वाला घर के बाहर खड़ा था।

पानी पूरी वाला मेले में खड़ा था।